52वीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की सभा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने महापौर मित्रों से की सौजन्य भेंट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14मार्च। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुरहानपुर में आयोजित 52वीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की साधारण सभा में खंडवा-बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जी सहित महापौर मित्रों से सौजन्य भेंट की।
इस दौरान 14 राज्यों के विभिन्न शहरों से पधारे महापौर गणों द्वारा उनके शहरों में अपनाए जा रहे नवाचारों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभा में उपस्थित महापौर गणों ने भी इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों की सराहना की।
Comments are closed.