सांसद हरसिमरत कौर ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कहा- महिला आरक्षण से पहले चन्नी पर लगे मीटू आरोपों का निकाले समाधान

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की खबर ने अब पंजाब की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा है और कहा कि महिला आरक्षण से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे मीटू के आरोपों का समाधाना निकालें।

आपको बता दें कि 2018 में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर पंजाब सरकार की तत्कालीन मंत्री रहते हुए एक महिला आईएएस अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगा था।
बता दें कि यह मामला एक बार फिर चर्चा में आया है कारण यह है कि पंजाब महिला आयोग की अध्‍यक्ष मनीषा गुलाटी ने राज्य सरकार से आईएएस अफसर के लिए इंसाफ की मांग की तब उनका तबादला पंजाब के बाहर कर दिया गया।

उन्‍होंने राज्‍य सरकार से यहां तक कह दिया था कि अगर उन्‍होंने एक सप्‍ताह के अंदर अपने रुख से अगवत नहीं कराया तो वह भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सरकार की कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है।

Comments are closed.