मप्र नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकायों के लिए मतगणना जारी, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी आगे, यहां जानें अब तक सारी डिटेल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। मध्य प्रदेश में 133 शहरी निकाय चुनाव परिणाम के रुझान मिलने शुरू हो गए हैं. सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना हेतु प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टेबल लगाई लगाई गई है. जिन नगरीय निकायों में महापौर और पार्षद का निर्वाचन साथ-साथ हो रहा है, वहं पहले महापौर के लिए मतपत्रों की गणना की जा रही है. इसके बाद एक-एक करके क्रम से सभी वार्डों के लिए प्राप्‍त निर्वाचन मतपत्रों की गणना की जायेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सतना के चार वार्डों-9,10,11 और 12 के शुरुआती रुझान में बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
नगरीय निकाय के पहले चरण में 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मतगणना हो रही है, नगरीय निकायों में मतदान ईवीएम से हुआ था.

3:14 PM – ब्यावरा में भी बीजेपी का बजा डंका, 18 सीट मे से 10 सीटें बीजेपी ने जीती
3:13 PM- शाजापुर नगर पालिका में भाजपा 17, कांग्रेस 09, निर्दलीय 02 और आप 01 पर विजयी
3:11 PM – खंडवा नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने पांचवीं बार महापौर के पद पर कब्जा जमाया. बीजेपी प्रत्याशी अमृता अमर यादव 19763 मतों से चुनाव जीत गई हैं
3:06 PM- 7 साल बाद भाजपा ने की खनियांधाना नगर परिषद में वापसी, भाजपा के 8, कांग्रेस के 6 और एक पर निर्दलीय की जीत
3:04 PM देवास जिले की 9 नगर परिषद में 7 पर बीजेपी का कब्जा, एक पर कांग्रेस की जीत, एक सीट पर कांटे की टक्कर
3:02 PM – ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटों पर आगे, दो वार्ड में निर्दलीय और दो में बसपा आगे

2:54 PM- इंदौर में 15 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के मेयर उम्मीदवार पुष्य मित्र भार्गव 53 हजार वोटों से आगे
1:59 PM – सिवनी नगर पालिकाः कांग्रेस-13 और बीजेपी 10 वार्डों में दर्ज की जीत, एक पर निर्दलीय का कब्जा
1:57 PM- नर्मदापुरम नगरपालिका चुनाव में भाजपा का सोहागपुर नपा पर कब्जा, भाजपा- 09, कांग्रेस- 05 पर जीती
1:56 PM – भोपाल में 55 वार्ड में भाजपा , 28 में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
1:09 PM – खुजनेर के 15 वार्डो में बीजेपी, 12 पर कांग्रेस की जीत, एक निर्दलीय के खाते में
1:07 PM – नर्मदापुरम नगरपालिका चुनाव में भाजपा का इटारसी नपा पर कब्जा. 20 सीटों पर बीजेपी, 14 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते
1:05 PM – सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव के तीसरे चरण में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 4698 वोट से आगे चल रही हैं.
12:16 PM – मप्र के नगरीय निकाय में महापौर पद पर भाजपा 7, कांग्रेस 3 पर आगे
12:15 PM- मंदसौर में 29 सीटों पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस, 3 पर निदलियों ने दर्ज की जीत

12:13 PM – ब्यावरा में 18 सीट मे से 10 सीटें बीजेपी ने जीती, 7 सीटों पर कांग्रेस सिमटी, 1 सीट पर निर्दलीय
ब्यावरा के वार्ड नंबर 1 से पूनम मेवाड़ा कांग्रेस, वार्ड नंबर 2 से विक्रम जगताप भाजपा, वार्ड नंबर 3 से सन्नी विजयवर्गीय कांग्रेस
वार्ड नंबर 4 से गिरिराज शाक्यवार कांग्रेस,वार्ड नंबर 5 से अतुल जगताप कांग्रेस,वार्ड नंबर 6 से विष्णु साहू भाजपा,
वार्ड नंबर 7 से कैलाश कुशवाहा कांग्रेस, वार्ड नंबर 8 से हरीश राठौर भाजपा, वार्ड नंबर 9 से गोपाल कुशवाहा भाजपा, वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय इकबाल हुसैन, वार्ड नंबर 11 से रुचि रवि बड़ोंने भाजपा, वार्ड नं 12 से ज्ञानू विजयवर्गीय कांग्रेस, वार्ड नंबर 13 से हेमलता शर्मा भाजपा, वार्ड नंबर 14 से रामबाबू प्रजापति भाजपा, वार्ड नंबर 15 से महेंद्र सिलावट कांग्रेस, वार्ड नंबर 16 मखलेश चौहान भाजपा, वार्ड नंबर 17 से रमेश साहू भाजपा,
वार्ड नंबर 18 से भाजपा पवन कुशवाह

12:11 PM – इंदौर में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने बनाई बढ़त, 18000 वोटों से आगे
12:10 PM- कैमोर में बीजेपी-9, कांग्रेस-1 और 5 सीटों पर निर्दलीय आगे

12:09 PM -सीहोर में बीजेपी 21, कांग्रेस 8 सीटों पर और चार सीटों पर निर्दलीय ने दर्ज की जीत
12:07 PM- बदनावर नगर परिषद बदनावर में भाजपा ने 10 सीटें जीती, कांग्रेस 4 सीट पर जीत हासिल की
12:06 PM -सतना नगर निगम के परिणामः वार्ड नंबर 3, 18 , 26 से भाजपा प्रत्याशी जीते. वार्ड नंबर 4, 6, 30, 31, 32 37, 43 से कांग्रेस प्रत्याशी जीते.
12:02 PM -जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी 11,000 से ज्यादा वोटों से आगे
12:01 PM -मुरेना की दोनों नगर पालिका के परिणाम हुए फाइनल. अम्बाह की 18 सीटों में बीजेपी- 9, कांग्रेस- 5 निर्दलीय- 4
12:01 PM-छिन्दवाड़ा में नगर निगम कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके 86 मतों से आगे चल रहे हैं.
11:59 AM -नरसिंहपुर जिले की करेली नगर पालिका परिषद की सभी 15 सीटों पर बीजेपी की जीत
11:17 AM -शुरुआती रुझानों के मुताबिक, इंदौर में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला से 5,000 से ज्यादा मतों से आगे.
10:31 AM-नगरपालिका चुनाव के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. पुलिस आयुक्त मकरंद देवकर ने कहा, “यहां पर आज की मतगणना के लिए 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. EVM को लाने और ले जाने की सुरक्षा व्यवस्था भी है.
10:30 AM -नगरपालिका चुनाव के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. पुलिस आयुक्त मकरंद देवकर ने कहा, “यहां पर आज की मतगणना के लिए 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. EVM को लाने और ले जाने की सुरक्षा व्यवस्था भी है.
10:25 AM -मंदसौर में चुनाव मतगणना में ड्यूटी कर रही एक महिला पुलिसकर्मी अचानक बेहोश हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विदिशा नगर पालिका चुनाव का रुझान

वार्ड क्रमांक 19 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 10 में बीजेपी आगे

वार्ड क्रमांक 23 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 24 से बीजेपी आगे

वार्ड क्रमांक 35 से बीजेपी आगे
वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस आगे

वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस आगे
वार्ड क्रमांक 7 से बीजेपी आगे

वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा आगे
वार्ड क्रमांक 3 और 4 से कांग्रेस आगे

Comments are closed.