सांसद विनोद सोनकर ने पीएम मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कौशाम्बी में किया 5 ओपीडी ‘मोदी वैन’ का शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
कौशाम्बी, 18सितंबर। सांसद विनोद सोनकर( सांसद-कौशाम्बी, लोकसभा संसदीय आचार समिति के सभापति व त्रिपुरा के ) ने पीएम मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कौशाम्बी में किया 5 ओपीडी ‘मोदी वैन’ का शुभारंभ।

इस अवसर पर सासंद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज कौशाम्बी के गणमान्य जनता को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए 5 ओपीडी ‘मोदी वैन’ का शुभारंभ हुआ है। मुझे आप सभी कौशाम्बी वासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मोदी वैन हाई स्पीड इंटरनेट एवं मेडिकल उपकरणों से लैस है।

उन्होंने आगे कहा कि लाइव सपोर्ट होने के साथ-साथ एक ओपीडी यूनिट भी है इस हाईटेक वैन से केवल एक ब्लड सैंपल से 39 ब्लड टेस्ट किए जा सकते हैं एवं मरीज को केवल 10 मिनट के अंतराल पर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट भी उपलब्ध हो सकेगी। मोदी वैन के माध्यम से बेहतर चिकित्सकों का उपचार आप सभी ग्रामवासियों तक पहुंचेगा। इसके साथ ही साथ मोदी वैन 100% टीकाकरण करने का कार्य भी करेगी एवं भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगी। इसके साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी लाएगी।

अन्त में उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्ति किया व कौशाम्बी वासियों को हार्दिक बधाई भी दी।

Comments are closed.