दूसरों के दर्द को महसूस करने के लिए नंगे पांव चले एमपी के ऊर्जा मंत्री, बोले-मैंने जूतों की बलि दी है ताकि …

समग्र समाचार सेवा
ग्वालियर, 22अक्टूबर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में गड्ढों से भरी सड़कों का निरीक्षण करते हुए नंगे पांव चले. उन्होंने कहा कि मैंने जूतों की बलि दी है ताकि मैं उस दर्द का इलाज कर सकूं जो मैं अनुभव करता हूं. उन्होंने कहा कि जब दूसरे लोग नंगे पैर चलते हैं तो उन्हें किस तरह का दर्द महसूस होता है. यही अनुभव करने के लिए मैं नंगे पांव चला. मंत्री ने कहा कि मैं रोजाना निगरानी करूंगा ताकि इस सड़क का काम सही तरीके से हो सके. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि इन सड़कों की मरम्मत का काम तत्काल शुरू करें और इन्हें चलने लायक बनाया जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया से शब्द प्रताप आश्रम तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई. वे जब गेंडे वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां भी उन्हें जगह-जगह सड़क खुदी नजर आए.

तोमर का कहना है कि वे शहर की कई सड़कें नहीं बनवा पाए हैं, इसके लिए जनता से माफी मांगते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मण तलैया, गेंडे वाली सड़क और जेएएच की सड़क चलने लायक नहीं बन जाती तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. मंत्री अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, इससे पहले वे अपने हाथ से शौचालयों की सफाई कर चुके हैं तो वहीं गंदे नाले से कचरा निकालने के लिए नाले में उतर तक चुके हैं.

Comments are closed.