एमपी के नए सीएम मोहन यादव ने फिर किया दिल्ली का दौरा, बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, कौन बनेगा मंत्री?

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चांए तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि अब जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. आपको बता दें अगले 1 से दो दिन के अंदर विस्तार हो सकता है. यही कारण है कि सीएम मोहन यादव विस्तार के मंथन को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल पर चर्चा करेंगे.

आपको बता दें कि 18 दिसंबर से विधानसभा का सत्र प्रारंभ हुआ है. इसके एक दिन पहले 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली गए थे. वहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल गठन पर उन्होंने चर्चा की थी, लेकिन उस वक्त मंत्रियों के नाम तय नहीं हो पाए. लिहाजा मुख्यमंत्री एक बार फिर गुरुवार को नई दिल्ली रवाना होने वाले हैं. ऐसी संभावना अधिक है कि दिल्ली से लौटते ही नामों का ऐलान कर दिया जाए.

भारतीय जनता पार्टी अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. यही कारण है कि कोई नया फॉर्मूला लाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि हर लोकसभा सीट पर एक मंत्री दिया जा सकता है. तो वहीं इसमें दूसरी अड़चन ये भी है कि कई विधायक 3 और 5 बार चुनाव जीत कर आएं हैं, ऐसे में उनको भी मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. यही कारण है कि बीजेपी इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. इसके अलावा सिंधिया समर्थक विधायकों को भी मंत्रि बनाने को लेकर चर्चांए हो रही हैं.

इन नामों पर दिल्ली में हुआ विचार, इनके मंत्री बनने की संभावना
बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीएम मोहन यादव ने जिन नामों पर जेपी नड्‌डा और अमित शाह के साथ चर्चा की है, उनमें सभी गुटों और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई हैं, उनमें प्रमुख हैं गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा.

Comments are closed.