समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अपनी शुरूआत के बाद से सात वर्षों में अनगिनत भारतीयों को अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन करने और रोजगार का सृजनकर्ता बनने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इन सात वर्षों में मुद्रा योजना एक गेम चेंजर साबित हुई है और वह गरिमा के साथ-साथ समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक रही है।
माईगवइंडिया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा, “#FundingTheUnfunded के सिद्धांत द्वारा निर्देशित, मुद्रा योजना ने अनगिनत भारतीयों को अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन करने और रोजगार का सृजनकर्ता बनने का अवसर दिया है। आज जब हम #7YearsOfPMMY मना रहे हैं, यह योजना एक गेम चेंजर साबित हुई है और गरिमा के साथ-साथ समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक रही है।”
Nurturing and supporting the dreams of millions! With the Pradhan Mantri Mudra Yojana, the government is promoting entrepreneurship at grassroot levels, focusing on economic empowerment and job creation. #7YearsOfPMMY #FundingTheUnfunded pic.twitter.com/xeOa9Q0BH4
— MyGovIndia (@mygovindia) April 8, 2022
Comments are closed.