समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03जून। मिडिल ईस्ट गाजा पर इजरायल द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों को देखते हुए मालदीव ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, मोहम्मद मुइज्जू की सरकार ने इजराइली नागरिकों और वहां के पासपोर्ट के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहीं नहीं पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून भी बदले गए हैं. मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान ये अहम फैसले लिए गए.
मालदीव के कानूनों में भी आएगा बदलाव
मालदीव के गृह मंत्री ने बताया, ‘ कि कैबिनेट ने रविवार को इजरायली पासपोर्ट पर मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून में जल्द से जल्द बदलाव करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है, जिसमें देश के सीनियर नेताओं और अफसर भी रहेंगे.
अली इहुसन ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सकेगा, हम इजरायली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के लिए काम करेंगे साथ ही हम सभी कानूनी औपचारिकताएं को भी पूरा करने की कोशिश करेंगे.
फिलिस्तीन के लिए क्या ऐलान किया?
मालदीव के गृह मंत्री ने ये भी बताया कि कैबिनेट ने फिलिस्तीन के संबंध में कई अहम निर्णय भी लिए हैं. इनमें फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएनआरडब्ल्यूए के माध्यम से धन संचय करना, देश के साथ एकजुटता के लिए रैली और फिलिस्तीनी संघर्ष के समाधान के लिए मुस्लिम देशों के साथ चर्चा करना शामिल है.
इजरायल के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
आपको बता दें कि फिलिस्तीनी के कब्जे वाले क्षेत्रों और गाजा में इजरायली हमलों के खिलाफ मालदीव के लोग महीनों से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों की हैं कि सरकार इजरायली नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए. बता दें कि मालदीव में हर साल 10 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं, इसमें इजरायल के करीब 15,000 पर्यटक शामिल हैं.
Comments are closed.