परिवार सहित भगवान बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, दर्शन कर की विशेष पूजा

समग्र समाचार सेवा
बद्रीनाथ, 12अक्टूबर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ गुरुवार को बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे।

उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका और अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और अभिषेक भी किया। उसके बाद उन्होंने बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को 5 करोड़ रुपये का चेक दिया।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी हर साल भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने आते हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के लिए 5 करोड रूपए का चढ़ावा चढ़ाया है।

Comments are closed.