समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4 मार्च। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है। सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया है। अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
अब्बास का धमकी भरा वीडियो वायरल
वीडियो में अब्बास कहता है, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा।” वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसका संज्ञान लिया। वीडियो की जांच के बाद उन्होंने अंसारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इस बीच मऊ पुलिस ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
7 को है मऊ में वोटिंग, यह उप्र का अंतिम चरण
अब्बास अंसारी का यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब मऊ में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक पहले अब्बास ने सपा गठबंधन को घेरने के लिए भाजपा को एक और हथियार दे दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्तार अंसारी की करतूतों की याद दिलाकर सपा को घेरा था। बीजेपी लगातार चुनावी रैलियों में दावा कर रही है कि सपा कि सरकार आई तो फिर गुंडागर्दी होगी। वहीं, नई सपा का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लिए अब्बास की इस धमकी पर जवाब देना कठिन होगा।
Comments are closed.