ममता का साथ छोड़ बीजेपी में जाने को तैयार मुकुल रॉय, बोले- मैं TMC का हिस्सा नहीं हूं, मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल। पश्चिम बंगाल की सियासत में चल रही आशंकाएं आखिर आज सच साबित हो गईं. तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी से एक बार फिर से किनारा कर लिया है और वह फिर से बीजेपी में जाने को तैयार हैं. मुकुल रॉयने आज बुधवार को कहा कि उन्होंने टीएमसी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अगर बीजेपी उन्हें जिम्मेदारी सौंपती है तो वह इसे लेंगे.

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय ने कहा, ‘टीएमसी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. मैं पहले ही टीएमसी से इस्तीफा दे चुका हूं. मैं इसका हिस्सा भी नहीं हूं.’

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय ने कहा, ‘टीएमसी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. मैं पहले ही टीएमसी से इस्तीफा दे चुका हूं. मैं इसका हिस्सा भी नहीं हूं.’

मुकुल रॉय ने कहा, “पहले मैं बीजेपी में था और फिर से उसी पार्टी में रहूंगा. अगर भाजपा मुझे जिम्मेदारियां सौंपती है तो मैं इसे विधिवत निभाऊंगा. ”

बता दें कि टीएमसी विधायक मुकुल रॉय के लापता होने की शिकायत उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय ने सोमवार रात कोलकाता के एनएससीबीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा को अन्य दलों से खारिज किए गए नेताओं को लाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमें इस प्रकार के लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम बूथ को मजबूत करने में रुचि रखते हैं.

सुवेंदु अधिकारी ने कहा था, पश्चिम बंगाल भाजपा अब बहुत आत्मनिर्भर है. हमें किसी भी नेता को लाने की आवश्यकता नहीं है. हम इस प्रकार के अस्वीकृत लोगों को अनुमति नहीं दे रहे हैं.”

Comments are closed.