मुकुल रॉय ने की घर वापसी, बेटे शुभ्रांशु के साथ भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए नेता

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 11जून। बंगाल में भाजपा के बड़े नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आज घर वापसी कर ली है यानि नेता ने भाजपा का साथ छोड़ दिया और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए है। बता दें कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति में कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में पार्टी का दामन थामा। ममता ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया। मुकुल के साथ उनके बेटे व पूर्व विधायक शुभ्रांशु रॉय भी तृणमूल में शामिल हो गए।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ टीएमसी मुख्‍यालय पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक तृणमूल भवन पहुंचने के बाद मुकुल रॉय सबसे पहले बिल्डिंग के अपने उस पुराने कमरे में गए जो उन्‍होंने 2017 में छोड़ा और फिर बीजेपी ज्‍वॉइन की थी। एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय नवंबर 2017 में BJP में शामिल हो गए थे। बीते कुछ दिनों से मुकुल रॉय ने भाजपा से दूरी बनाई हुई है।

बता दें कि बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में TMC की धमाकेदार जीत के बाद से मुकुल रॉय की ‘घर वापसी’ को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं जोरों पर थीं. इन चर्चाओं को उस समय और बल मिला था जब ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, मुकुल रॉय से मिलने उस अस्‍पताल पहुंचे थे, जहां उनकी (रॉय की) पत्‍नी भर्ती थीं।

मालूम हो कि मुकुल रॉय BJP में आने से पहले तृणमूल कांग्रेस में महासचिव थे. हाल ही में अभिषक बनर्जी को महासचिव बनाया गया है. राय 2017 में भाजपा में शामिल हो गये थे. रॉय प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा मंगलवार को बुलायी गई बैठक में भी नहीं पहुंचे।

ऐसा कहा जा रहा है कि बंगाल भाजपा में सुवेंदु अधिकारी को ज्यादा वरियता दी जा रही है। उन्हें नेता विपक्ष भी बनाया गया है। ऐसे में मुकुल रॉय की बेचैनी लगातार बढ़ रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी में लौटने का फैसला किया।

Comments are closed.