नहीं रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक, मुलायम सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 10अक्टूबर। कई दिनों से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह गुरुग्राम में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.’’

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलाय सिंह ने आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8-8.30 बजे के बीच अंतिम सांस ली. उन्हें 22 अग्स्त को यहां भर्ती करवाया गया था. 1 अक्टूबर की रात उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए था.

इससे पहले शनिवार तक बताया जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव पर दवाओं और दुवाओं का असर दिख रहा है. उन्हें सांस लेने में जो दिक्कत हो रही थी वह कम हुई थी और और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में था. शनिवार को भी बताया गया थी कि पूर्व रक्षा मंत्री की हालत अब स्थिर है. लेकिन सोमवार सुबह-सुबह उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई.

हालांकि, मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव गुप्ता ने रविवार दोपहर को बताया था कि नेता मुलायम सिंह यादव की स्थिति आज काफी गंभीर है. मुलायम सिंह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार हवन-पूजन कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सैफई में होगा। अगले कुछ घंटों बाद उनका शव सैफई ले जाया जाएगा।
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1579323802483556352?ref_src=twsrc%5Etfw

Comments are closed.