मुलायम सिंह यादव की तबीयत हुई खराब, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अक्टूबर। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव बीते दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं और उनका मेदान्ता अस्पताल में इलाज चल रहा है. 82 वर्षीय सपा नेता कई दिनों तक भर्ती रहे लेकिन रविवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया. इस बीच पिता की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम के मेन्दाता अस्पताल पहुंच चुके हैं . मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह पहले से ही अस्पताल में मौजूद हैं. बीमार होने के बाद यादव पिछले एक पखवाड़े से वहां अस्पताल में भर्ती हैं.

सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव पहले से वहां मौजूद हैं, जबकि पार्टी के अध्यक्ष व मुलायम के बेटे अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली काफी देर पहले पहुँच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में 82 वर्षीय सिंह का इलाज किया जा रहा है. सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बीमार होने के बाद यादव पिछले एक पखवाड़े से वहां अस्पताल में भर्ती हैं,

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं. ”

 

Comments are closed.