समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9जुलाई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के निधन की खबर सामने आ रही है। पिछले सप्ताह ही साधना गुप्ता को शुगर सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव गुड़गांव रवाना हो गए हैं।
साधना गुप्ता को फेफड़ों में संक्रमण की बीमारी थी। पिछले एक हफ्ते से उनकी तबियत काफी खराब बनी हुई थी। इससे पहले वो लखनऊ के मेदांता अस्पताल में थी लेकिन जब उनकी हालत खराब होने लगी तो उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए गुड़गांव लाया गया था, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
साधना गुप्ता पिछले 15 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें ब्लड प्रेशर के साथ शुगर की भी परेशानी थी, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वो कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। मुलायम सिंह यादव भी लगातार उनका हालचाल ले रहे थे. मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह भी पत्नी का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई थी. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। दिल्ली से चार्टेड विमान के जरिए उनका पार्थिव शरीर लखनऊ ले जाया जा रहा है। जहां परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.