समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। कई नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का साथ जोड़ सपा का दामन थाम लिया है तो वहीं (सपा) के तीन बार के विधायक और फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता हरिओम यादव ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। लंबे वक्त तक सपा के साथ जुड़े रहे हरिओम यादव ने इंटरव्यू में रामगोपाल यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया रामगोपाल यादव और उनका बेटा सपा को खत्म करने की साजिश कर रहा है।
हरिओम यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने भी मुझसे कहा था कि रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने रामगोपाल य़ादव को चुनौती देते हुए कहा कि मैं बाप-बेटे को चैलेंज करता हूं कि वह हमसे चुनाव लड़ लें और अपनी जमानत बचाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि रामगोपाल, ग्रामसभा तक का चुनाव नहीं जीत सकते हैं लेकिन पीछे के रास्ते से राज्यसभा पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि सपा छोड़ने क गम नहीं है लेकिन बीजेपी जाने का गर्व जरूर है. उन्होंने दावा कि फिरोजपुर की सभी सीटों से बीजेपी को जीत मिलेगी।
Comments are closed.