मुंबई: गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी से की मुलाकात, सोशल मीडिया बना चर्चा का विषय
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 6सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की।
शाह ने शेट्टी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। शेट्टी “सिंघम”, “सिम्बा” और “सूर्यवंशी” जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शाह ने ट्वीट किया, “जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी से आज मुंबई में मुलाकात की।”
शेट्टी ने भी शाह के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा, “आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर सम्मानित महसूस किया।’’
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुलाकात का विशेष ब्यौरा नहीं दिया।
शाह ने पिछले महीने हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान “आरआरआर” फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की थी।
शाह की इस बैठक के बाद वे दोनो चर्चा का विषय बने हुए है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे है।
अश्वनी श्रीवास्तव नाम के एक टि्वटर हैंडल से अमित शाह पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि इस मुलाकात में गृह मंत्री ने कहा होगा, हां भाई तुम्हारी फिल्म बायकॉट नहीं होने देंगे लेकिन बस हमारे मिशन लोटस में थोड़ी सी हेल्प कर देना। तान्या पाठक नाम की एक यूजर लिखती हैं – अपनी फिल्म को बायकॉट से बचाने के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल करते रोहित शेट्टी। निशांत शेखर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – स्कॉर्पियो बहुत हो गया, इस बार कुछ और बड़ा उड़ाइए।
अपर्णा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि बहुत समझदार व्यक्ति हैं रोहित शेट्टी, फिल्म का बायकॉट ना हो इसलिए पहले से ही इंश्योरेंस करा ले रहे हैं। आशीष सिंह लिखते हैं, ‘बॉलीवुड वाले अपना दुखड़ा लेकर गृह मंत्री के पास पहुंचे हैं।’ मनजीत सिलावट नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि गोलमाल 4 के लिए प्लानिंग कर रहे हैं गोलमाल पार्टी के मेंबर के साथ में। एक अन्य ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ 2024 के लिए बॉलीवुड स्टाइल में कैंपेन कैसे किया जाए। यही पूछने के लिए गए होंगे।’
Comments are closed.