हनीमून पर मर्डर: पत्नी सोनम ने करवाई राजा रघुवंशी की हत्या

समग्र समाचार सेवा,

गाज़ीपुर/शिलॉन्ग, 9 जून: मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को पूरे परिवार की रजामंदी और खुशी के साथ हुई थी। दोनों ने शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने का प्लान बनाया। पहले असम के कामाख्या देवी मंदिर जाने का निर्णय लिया गया और फिर वहीं से कश्मीर जाने का विचार था। लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था।

20 मई को कपल असम के कामाख्या देवी मंदिर पहुंचा और फिर अचानक कश्मीर की बजाय मेघालय घूमने का प्रोग्राम बन गया। 22 मई को दोनों मेघालय के मावलखियात गांव पहुंचे और वहां से करीब 3000 सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में ‘लिविंग रूट ब्रिज’ देखने गए। वहीं एक होमस्टे में रात गुजारी और 23 मई की सुबह 6 बजे दोनों वहां से निकले। इसके बाद से ही दोनों लापता हो गए।

अंतिम बार 23 मई को देखे गए थे राजा और सोनम

गाइड अल्बर्ट पडे ने बताया कि उन्होंने कपल को सुबह 10 बजे मावलखियात की ओर सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। उनके साथ तीन अन्य पुरुष थे, जो हिंदी में बात कर रहे थे। पडे ने बताया कि सोनम पीछे थी और चारों पुरुष आगे-आगे चल रहे थे। वह सिर्फ खासी और अंग्रेजी जानते हैं, इसलिए बातचीत समझ नहीं पाए।

फोन कॉल में सोनम ने जताई थी नाराजगी

लापता होने से ठीक पहले सोनम ने अपनी सास से बात की थी। उस ऑडियो कॉल में वह खाने-पीने की चीजों की शिकायत कर रही थी। “यहां कुछ मिलता नहीं है… दूध में पानी मिला था… कॉफी फेंक दी,” सोनम ने कहा था। कॉल के अंत में उसने बताया था कि वे झरना देखने जा रहे हैं। इसके बाद कॉल कट हो गया।

2 जून को मिला राजा का सड़ा-गला शव

राजा का शव 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। शव की पहचान उनके भाई विपिन ने उनके हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू से की। पहले यह माना गया कि कपल का एक्सीडेंट हुआ होगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा कर दिया — राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

राजा की हत्या के पीछे सोनम का हाथ

पुलिस ने जांच तेज की और 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी और फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रही है। गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने ही पति राजा की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए उसने मध्य प्रदेश के तीन शूटरों को भाड़े पर बुलवाया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह पर शक

राजा के भाई विपिन के अनुसार, जिस इलाके में कपल गया था वह अपराधियों के लिए कुख्यात है। इस क्षेत्र की सीमा बांग्लादेश से सटी है और यहां कपल्स को टारगेट कर महिलाओं को बांग्लादेश ले जाने की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं।

जांच जारी, कई परतें खुलनी बाकी

फिलहाल सोनम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। यह मामला एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस का रूप ले चुका है और आने वाले दिनों में कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

Comments are closed.