मुंगेर ने मूर्ति विसर्जन के दौरान फ़ायरिंग का मामला: मुंगेर के एसपी और डीएम हटाए गए चुनाव आयोग ने दिए जाँच के आदेश

समग्र समाचार सेवा
मुंगेर,29अक्टूबर।
बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर आज फिर बवाल मचा। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए थे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां इन लोगों ने हंगामा किया। मुंगेर में अज्ञात लोगों ने एसडीओ, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ की। कई गाड़ियों को भी फूंका गया। दरअसल दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कथित रूप से पुलिस फायरिंग में युवक की मौत हो गई थी।

उधर, चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है। पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। आज सुबह सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जा पहुंचे। इन्होंने एसपी कार्यालय परिसर में लगे एक वाहन के शीशे तोड़ डाले। पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका। इसके बाद युवाओं की टोली शहर में प्रदर्शन करते हुए पूरबसराय ओपी पहुंची। युवाओं ने पूरबसराय ओपी के सामने खड़ी पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। ये पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिसकॢमयों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। इसके बाद युवा शांत हुए।

Comments are closed.