देश में बवाल के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील, किसी भी टीवी डिबेट में ना जाएं मौलानाओं और इस्लामिक धर्मगुरु
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11जून। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट में दिए बयान के विरोध में शुक्रवार को देश भर में प्रदर्शन हुए। यूपी में कुछ शहरों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए, उन्होंने आगजनी और पथराव किया। इस पूरे विवाद के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उलेमाओं और देश के मुसलमानों से टीवी डिबेट में शामिल न होने की अपील की है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक लेटर जारी कर कहा है कि टीवी डिबेट का मकसद रचनात्मक चर्चा करके किसी नतीजे पर पहुंचना नहीं है। वहां जाने से इस्लाम और मुसलमानों का मजाक उड़ता है। ऐसे कार्यक्रमों में जाकर उलेमा अपने धर्म का मजाक बनाते हैं। अपील में आगे कहा है कि हमारे उलेमा और बुद्धिजीवी अज्ञानतावश इस साजिश का शिकार हो जाते हैं। इसलिए अगर हम इन कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे तो इससे ये चैनल अपने मकसद में नाकाम हो जाएंगे।
एक टीवी डिबेट मेंपैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ यूपी के कई जिलों में लगातार उग्र प्रदर्शन और बवाल बढ़ता जा रहा है। सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने पार्टी की तरफ से टीवी चैनलों की तरफ होने वाली डिबेट के बहिष्कार का ऐलान किया है।
सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में माहौल को खराब करने के मकसद से टीवी चैनलों पर ऐसे डिबेट जानबूझकर करवाए जा रहे हैं जिससे बीजेपी का एजेंडा सेट हो सके, ऐसे तमाम डिबेट का समाजवादी पार्टी बहिष्कार करती है।
Comments are closed.