बॉलीवुड को शीर्ष पर ले जाने में मुस्लिमों का सबसे ज्यादा योगदान: NCP सुप्रीमो शरद पवार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 अक्टूबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को दावा किया कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय से आया है और कोई भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता है. राकांपा प्रमुख ने कहा कि बॉलीवुड को शीर्ष पर ले जाने में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा योगदान है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, अगर आज हम कला, कविता और लेखन की बात करें तो इन वर्गों में योगदान करने की सबसे अधिक क्षमता अल्पसंख्यकों में है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया है? मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे अधिक योगदान दिया और इसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों और उर्दू भाषा ने देश के सभी क्षेत्रों में योगदान दिया है. पवार ने कहा, ‘आज सभी क्षेत्रों में चाहे कला हो, लेखन हो या कविता हो, सबसे ज्यादा योगदान अल्पसंख्यकों से आया है और उर्दू भाषा में आया है.

Comments are closed.