थीम अलग करो अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

अजय रमोला
मसूरी/देहरादून, 14 मार्च।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा व थीम अलग करो अभियान के माध्यम से बेकरी हिल में हिलदारी, कीन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 127 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया। पहाड़ी पर से उठाया गया कचरा ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर आई डि एच सेंटर के लिए भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद मसूरी अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया गया कि कूड़ा प्रबंधन को लेकर पालिका लगातार काम कर रही है।

हिलदारी से अरविंद शुक्ला न ने बताया गया कि कीन संस्था के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है
पर्यावरण के प्रति जागरूकता ही हमारे उज्जवल भविष्य की कुंजी
सुरक्षित एवं समृद्ध पर्यावरण मानव जाति के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है इसी संदेश के साथ सप्ताह भर कार्य किए जाएंगे।

इस मौक़े पर जनभागीदारी कीन संस्थान से अशोक कुमार, विक्की,शुभम एवं टीम मौजूद थी
हिलदारी से कमल राजपूत, अभिलाष, रोहित, जेबा, लीला सलोनी एवं कौशिकी अग्रवाल मौजूद थे।
नगर पालिका परिषद मसूरी के साथ रोटरी क्लब, हिलदारी, कीन के सामूहिक प्रयास से हर रविवार को नई थीम के साथ अप्रैल तक ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेl

Comments are closed.