ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेंडर और पल्स ऑक्सीमीटर की मुनाफाखोरी करने वालों पर रासुका हो- गोविंद मालू
समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 29अप्रैल। खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने जीवनरक्षक औषधि और उपकरणों पर मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे मुनाफाखोर व्यापारियों पर रासुका लगाने की भी मांग की है।
भाजपा नेता गोविंद मालू ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन की किल्लत के चलते जीवन रक्षक है । लेकिन, 30 हजार की मशीन एक लाख से भी ज्यादा कीमत में तथा सिलेंडर 20 हज़ार रूपये भारी मुनाफे में बेचे जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगाई जाना चाहिए। इनका स्टॉक जब्त कर अधिकतम खुदरा मूल्य पर इन्हें बिकवाना चाहिए। इसी तरह कई दवाइयों, पल्स ऑक्सीमीटर पर भी भारी मुनाफाखोरी करने वालों पर रासुका लगाई जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी को धन्यवाद दिया कि पे-टीएम के मालिक से बात करके 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश को दिलवाए। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्टॉकिस्ट संकटकाल में मुनाफाखोरी न कर पाएं, यह भी सुनिश्चित करवाया जाए । शिवराजजी ने भी कहा किसी भी कीमत पर ऐसी मुनाफाखोरी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे कोई भी व्यापारी हो ! मेरे लिए पहले पीड़ित मानवता को राहत देना प्राथमिकता है। मुनाफाखोरों को कड़ा दंड दिया जाएगा ।
Comments are closed.