सरकार के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया सहित अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसी अफवाहें और गलत सूचनाएं फैल रही हैं कि नगा समस्या का समाधान हो चुका है तथा उसकी घोषणा जल्द की जाने वाली है। इसके कारण देश के कुछ भागों में फिक्र और चिंता पैदा हो रही है।
स्पष्ट किया जाता है कि नगा समूहों के साथ समस्या का समाधान करने से पहले असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श किया जाएगा तथा उनकी चिंताओं पर गौर किया जाएग।
ऐसी अफवाहों और गलत सूचनाओं पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Comments are closed.