नागालैंड फायरिंगः संसद में भारी हंगामा, सरकार की तरफ से अमित शाह देंगे जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6दिसंबर। नागालैंड फायरिंग मुद्दा आज संसद में भी छाया हुआ है। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आज राज्यसभा में 4:00 बजे अमित शाह इस मामले में बयान देंगे।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नगालैंड में हुई फायरिंग के मामले को उठाया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन ने नगालैंड में असम राइफल्स के जवानों की फायरिंग में बेकसूर लोगों के मारे जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को सदन में बयान देना चाहिए।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सोमवार को संसद टीवी पर प्रसारित होने वाले टॉक शो ‘टू द पॉइंट’ के होस्ट के पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को जारी एक बयान में थरूर ने विरोध कर रहे सांसदों के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने “सांसदों के निलंबन को रद्द करने, संसद के संचालन और संसद टीवी के कामकाज के लिए द्विदलीयता की बहाली” तक अपनी मेजबानी को निलंबित करने का फैसला किया है। थरूर संसद टीवी पर टॉक शो “टू द पॉइंट” की मेजबानी करते रहे हैं।

इससे पहले शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि वह संसद टीवी के शो ‘मेरी कहानी’ की एंकर का पद छोड़ रही हैं। वह राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों में शामिल हैं। संसद में प्रश्नों के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण का कहना है कि मुद्रा लोन के लिए राज्य के स्तर पर आवंटन नहीं हुआ है, बल्कि बैंक के स्तर पर हुआ है। इसलिए बैंक, राज्य में अपनी ब्रांच के नेटवर्क आधार पर ही मुद्रा लोन देते हैं। इसका मतलब यह है कि मुद्रा लोन हर राज्य में बैंक की ब्रांच के माध्यम से ही पहुंच रहा है। आवंटन राज्यों में स्थित ब्रांच पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि नागालैंड में फायरिंग में कुल 13 लोगों की माैत हुई है और एक जवान शहीद हुआ।

Comments are closed.