उत्‍तर प्रदेश की कैराना विधानसभा सीट से सपा उम्‍मीदवार नाहिद हसन को गैंगस्‍टर एक्‍ट में अरेस्‍ट भेजा गया जेल

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी। उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने आज शन‍िवार को समाजवादी पार्टी के कैराना सीट से उम्‍मीदवार नाहिद हसन को गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सपा उम्‍मीदवार और वर्तमान व‍िधायक नाहिद हसन को कैराना की कोर्ट में पेश क‍िया, जहां से कोर्ट ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेजने का आदेश द‍िया है। पुल‍िस ने सपा व‍िधायक को जेल पहुंचा द‍िया है।
बता दें कि वर्तमान में विधायक नाहिद हसन को समाजवादी पार्टी ने कल ही अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि सपा उम्‍मीदवार पर नाहिद हसन पर कई गभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. कैराना विधानसभा यूपी के शामली जिले के अंतर्गत आती है।

Comments are closed.