नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामला: दो मंत्रियों और विधायक की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई दफ्तर पहुंची सीएम ममता बनर्जी

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 17मई। नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में अपने दो मंत्रियों और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई कार्यालय पहुंच चुकी है। ममता बनर्जी 10 बजकर 50 मिनट पर निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय पहुंचीं।
सीबीआई ने आज सुबह बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया।

बता दें कि इस मामलें में आज बैंकशॉल कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल हो सकती है। यहां विधानसभा स्पीकर की अनुमित लिए बिना तथा बिना नोटिस के गिरफ्तारी पर भी सवाल किए जा सकते है। शोभन चट्टोपाध्याय की पत्नी तथा तृणमूल विधायक रत्ना चट्टोपाध्याय भी निजाम पैलेस पहुंची।

Comments are closed.