2029 तक नरेंद्र मोदी ही बने रहेंगे प्रधानमंत्री, काफी लोगों को लगता है अरविंद केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है: अमित शाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 मई। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन से लेकर पाकिस्तान तक को आड़े हाथ लेने वाले अमित शाह ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, उन्हें सम्मान दो. इस पर केंद्रीय मंत्री (Amit Shah) ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता कहते हैं कि से PoK मत मांगो, क्या 130 करोड़ आबादी वाली परमाणु शक्ति भारत किसी से डरकर अपना अधिकार छोड़ देगा? राहुल बाबा को देश को समझाना चाहिए कि उनके गठबंधन के नेता क्या कह रहे हैं, पाकिस्तान का सम्मान करें? PoK छोड़ें?..कभी नहीं!’

‘इंडिया’ गठबंधन और ममता बनर्जी पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ‘पूरे घमंडिया गठबंधन (INDI Alliance) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. मेरा स्पष्ट आरोप है कि उन्होंने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से ऐसा किया… ईद पर, आपको मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाने में खर्च करने में कोई समस्या नहीं है, भले ही आप मुस्लिम नहीं हैं, लेकिन हिंदू होते हुए भी आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि आपका मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा…यह कैसी राजनीति है?’ संदेशखाली मामले पर सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने एक मॉडस ऑपरेंडी विकसित की है. पहले जुल्म करो, एक बार लोग इस बारे में बात करो तो उसे छुपाने के लिए दोबारा जुल्म करो. संदेशखाली इसका ताजा उदाहरण है. एक महिला सीएम की नाक के नीचे धर्म के हिसाब से महिलाओं पर अत्याचार होते हैं…वह चुप हैं? एचसी को हस्तक्षेप करना पड़ा, फिर भी कोई जांच नहीं हुई और फिर मामला सीबीआई के पास जाना पड़ा…उन्हें शर्म आनी चाहिए.’

अरविंद केजरीवाल को मिला स्पेशल ट्रीमटमेंट
अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 24 से 30 सीट जीतेगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम बेल को केंद्रीय मंत्री ने स्पेशल ट्रीटमेंट बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि यह कोई नियमित फैसला नहीं है. इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है. अभी वो (अरविंद केजरीवाल) दूसरे मामले (स्वाति मालीवाल पर हमला) में फंसे हैं, उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए फिर देखते हैं क्या होता है.’ जमानत मिलने के बाद अपनी पहली रैली में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे, जिनके जवाब में अमित शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी 2029 तक बने रहेंगे, और अरविंद केजरीवाल मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है, 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे.’

Comments are closed.