राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान ने मिशन ‘शक्ति’ के तहत ‘संचार और परामर्श कौशल’ पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01जून। महिला और बाल विकास मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, दिल्ली में 29 से 31 मई, 2023 तक महिला देखभाल संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों के प्रशिक्षकों और कार्यकर्ताओं के लिए ‘संचार और परामर्श कौशल’ पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया।
An Online Workshop on ‘Communication & Counselling Skills’ for Trainers & Functionaries of Women Care Institutions & NGOs was organized from 29 to 31 May, 2023 at NIPCCD, Delhi. 40 Participants attended the Programme.#MissionShakti pic.twitter.com/EPY9Cpg3be
— NIPCCD-MWCD2022 (@NIPCCD_MWCD) May 31, 2023
Comments are closed.