पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर आज राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने छापा मारा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,06जून। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आज पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापे मारे। प्रतिबंधित आतंकी गुट खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिए धन उगाहने की अपराधिक साजिश तथा सीमा पार से हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी की छानबीन के सिलसिले में पंजाब के नौ स्थानों और हरियाणा में एक स्थान पर छापे मारे गए। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पिछले वर्ष 20 अगस्त को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने इस मामले में कनाडा स्थित आतंकवादी अर्षदीप ढल्ला के दो निकट सहयोगियों को इस वर्ष 19 मई को फिलिपींस से दिल्ली पहुंचने पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान पंजाब के अमृतपाल सिंह उर्फ एमे और अमृत सिंह के रूप में हुई थी, जिनके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी भारत में खालिस्तान टाइगर फोर्स की हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकी अर्षदीप सिंह ढल्ला के लिए काम कर रहे थे। एजेंसी ने बताया कि ये दोनों पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और हिंसक गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती तथा प्रतिबंधित गुट के लिए धन उगाहने के रैकेट में भी शामिल है।

Comments are closed.