जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गिरफ्तार, लॉकडाउन तोड़ने का लगा आरोप

समग्र समाचार सेवा
पटना, 11मई। बिहार से पूर्व सांसद पप्पू यादव को लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी और कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है। उनका कहना है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है।
उनकी तरफ से बताया है कि अभी से कुछ देर पहले ही उनके निजी आवास क्वालिटी कंपलेक्स पर जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी को हाउस रेस्ट कर लिया गया है। पप्पू यादव को पटना के बुद्धा कॉलोनी के थाना प्रभारी ने किया हाउस रेस्ट कर लिया है।

बता दें कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी के घर पर खड़ी एंबुलेंस की पोल खोलने के बाद सारण के अमनौर के सीओ ने पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करा दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
इससे पहले शनिवार को पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

Comments are closed.