समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर। सहारा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह के खासमखास राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के स्थानीय संपादक स्नेह रंजन ने इस्तीफा देकर भारत एक्सप्रेस ज्वाइन कर लिया है।
अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सहारा लखनऊ के स्थानीय संपादक रहे विकास शुक्ला ने भी त्यागपत्र दे दिया था।
लखनऊ और दिल्ली में घूमने की खबरें के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि वह उपेंद्र राय द्वारा लाए जा रहे भारत एक्सप्रेस ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। स्नेह रंजन भारत एक्सप्रेस ज्वाइन करने के बाद राष्ट्रीय सहारा की जिस आर यस न्यूज़ कोआर्डिनेशन ग्रुप के एडमिन थे, उसे भी बदल कर भारत एक्सप्रेस नाम कर दिया।
इस बात की जानकारी जब देर शाम राष्ट्रीय सहारा ग्रुप के एडिटर डॉ. विजय राय को हुई तो उन्होंने आर एस को-ऑर्डिनेशन नाम से दूसरा ग्रुप बनवाया, जिसके एडमिन राष्ट्रीय सहारा दिल्ली के स्थानीय संपादक रत्नेश मिश्रा बनाये गये।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय सहारा में प्रबंधकों को वित्तीय समेत सारे अधिकार दिए गए हैं, जबकि स्थानीय संपादकों को सबसे ज्यादा काम और कम वेतन दिया जा रहा है।
सहारा मीडिया की कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिनों में अभी कई और मीडिया कर्मी राष्ट्रीय सहारा टीवी और प्रिंट छोड़कर भारत एक्सप्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
Comments are closed.