समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 मार्च। राष्ट्रीय साख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने देश में रोजगार परिदृश्य पर प्रेस नोट जारी किया है जिसमें सितम्बर, 2017 से लेकर जनवरी 2022 तक की अवधि को शामिल किया गया है। यह परिदृश्य चुनिंदा सरकारी एजेंसियों के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्डों पर आधारित है। इसका उद्देश्य कुछ विशेष आयामों में हुई प्रगति का आकलन करना है।
[pdfjs-viewer url=”https://www.samagrabharat.com/wp-content/uploads/2022/03/NSO-1.pdf” attachment_id=”57006″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
Comments are closed.