नव दशहरा समिति ने दशहरे पर पुतले जलाने की बदले किया हवन यज्ञ, मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे सत्यपाल जैन
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। नव दशहरा समिति, सेक्टर 43 ने आज रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाने के बजाय हवन यज्ञ कर दशहरा मनाया। इस अवसर पर भारत के पूर्व सांसद और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्य पाल जैन मुख्य अतिथि थे।
सत्य पाल जैन ने कहा कि नव दशहरा समिति सेक्टर 43 पिछले 25 वर्षों से हर साल हर साल रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाकर इस स्थान पर लगातार दशहरा मना रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पिछले साल की तरह कोरोना के कारण दशहरा मैदान में उसी स्थान पर हवन यज्ञ कर दशहरा मनाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि बड़ी सभा आयोजित करना और रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाना संभव नहीं था ।
जैन ने कहा कि पुतला दहन समाज में व्याप्त बुराइयों को जलाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ करने से बुराइयां भी जलती हैं और वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए हवन यज्ञ भी पुतले जलाने का एक अच्छा विकल्प है।
इस अवसर पर सरस्वती जी.के. गिरधर, डॉ. राजेश मित्तल, जी.एस. थिंड, डी.के. सिंह, प्रदीप पुरी, एडी राजपूत, प्रीति वर्मा, अनामकिया वालिया और रमेश निक्कू भी मौजूद थे।
Comments are closed.