समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने आज एक वीडियो जारी कर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के बयान की निंदा की है और इसे शर्मनाक बताया है। डीएसपी दिलशेर चंदेल (आईआरबी) ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है कि सियासत की रंगत में न डूबो इतना कि वीरों की शहादत भी नजर न आए। दरअसल पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिन पहले एक रैली में पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले में अब वह घिरते नजर आ रहे हैं।
डीएसपी ने कहा बड़ी शर्म वाली बात है कि इतने सीनियर लीडर अपनी ही फोर्स के बारे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं। यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। उन्होंने कहा कि सिद्धू 10 से 20 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घूमते हैं। अगर ऐसी बात है तो वह सुरक्षा लौटा दें। उन्होंने आगे सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा, एक रिक्शा वाला भी बिना पुलिस फोर्स के इनकी नहीं सुनता। वे सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
दिलशेर ने आगे कहा कि वह देशभर की पुलिस की ओर से सिद्धू के बयान की निंदा करते हैं। पुलिसकर्मियों की भी गरिमा है, जिसे बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं DSP दिलशेर सिंह के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों ने कांग्रेस नेता सिद्धू को जमकर खरी खोटी सुनाई डाली। लोगों ने डीएसपी दिलशेर सिंह का समर्थन करते हुए सिद्धू को निशाने पर लिया।
वहीं सिद्धू के एक करीही सहयोगी ने कहा कि टिप्पणी मजाक में की गई थी। उन्होंने कहा कि यह मजाक था। वह पुलिसकर्मियों का अपमान नहीं करना चाहते थे। साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ विक्रम सिंह ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि लोग दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं और सिद्धू भी दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं।
Comments are closed.