समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ़, 5नवंबर। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए राहत भरी एक खबर सामने आई है. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सिद्धू ने आज यहां चंडीगढ़ प्रैस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करने के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने लेकिन साथ यह भी शर्त जोड़ दी कि जिस दिन राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त होगा उसी दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाकर अपना कामकाज सम्भाल लेंगे। हालांकि यह ऐलान महज औपचारिक है, क्योंकि दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने की बात की थी।
शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने कहा कि नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद एक बार फिर वह पंजाब कांग्रेस चीफ की कमान संभालेंगे. सिद्धू ने यह भी कहा कि हर पंजाबी के हित को ध्यान में रखकर उन्होंने इस्तीफा दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और प्रियंका जी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है. जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, मैं उस दिन ऑफिस जाकर अपना कार्यभार सभालूंगा।
सिद्धू ने कहा कि मैं उनसे (सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) लंबे समय से मिल रहा हूं। मैं उनसे पिछले 1 महीने से बात कर रहा हूं. पहली बैठक पंजाब भवन में थी, उस समय बात यह थी कि पैनल (डीजीपी पर) आएगा और एक हफ्ते में चीजें तय हो जाएंगी. 90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका जी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, मैं उस दिन ऑफिस जाकर अपना कार्यभार सभालूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस pic.twitter.com/VFXxG6xGWo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। मैं उनसे पंजाब के लिए बात करता हूं। राज्य के लिए जो भी अच्छा किया जा सकता है, उसके लिए मैं उनसे बात करता हूं. मेरा चरणजीत चन्नी से कोई मतभेद नहीं है, बिल्कुल भी नहीं. मैं जो कुछ भी करता हूं पंजाब के लिए करता हूं. मैं पंजाब के लिए खड़ा हूं। पंजाब मेरी आत्मा है। यही है लक्ष्य।
सिद्धू ने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों के दौरान मैंने शराब, बस आदि जैसे कई मुद्दों को उठाया है. सीएम के पास केंद्रीकृत शक्ति थी, लेकिन कोई उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे किसी पद का लालच नहीं है, लेकिन मैं केवल पंजाब के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता हूं. 2022 के चुनाव में कांग्रेस को 80-100 सीटें दिलाऊंगा।
Comments are closed.