समग्र समाचार सेवा
लुधियाना, 21अक्टूबर। तबियत खराब होने के कारण पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की लुधियाना कोर्ट में पेशी टल गई है। बीते दिन तबियत बिगड़ने के बाद सिद्धू को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेडिकल में उन्हें अनफिट करार दिया गया। बता दें कि सिद्धू की पेशी के लिए कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें, पूर्व डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों तथा पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू में सीएलयू को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में आशु ने पूर्व डीएसपी को धमकी दी थी। इस पर पूर्व डीएसपी ने उस समय के स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू को आशु की शिकायत की थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्व डीएसपी ने मामले अदालत में अर्जी लगा दी। इसमें गवाह नवजोत सिद्धू को बनाया गया।
नवजोत सिंह सिद्धू को अदालत में पेश होकर गवाही देनी थी लेकिन अपनी हेल्थ के चलते वह पेश नहीं हो सके। इससे पहले सिद्धू ने 29 सितंबर को दायर की गई अर्जी में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बयान दर्ज करवाने की मांग की थी। उक्त याचिका को रद्द कर दिया गया था।
Comments are closed.