नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ वाले बयान पर दी सफाई, बोले- भाजपा जो चाहे कह दे

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 20नवंबर। पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्‍तान के करतारपुर साहिब की यात्रा पर जाना उस वक्त सियासी विवाद का कारण बन गया जब उनका एक बयान सामने आया। सिद्धू के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ बताने के उनके बयान के बाद बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना की। शनिवार को पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जब करतार पहुंचे तो वहां स्‍वागत के जवाब में उन्‍होंने कहा, कहा कि इमरान मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहने के भाजपा के आरोपों पर सवालों का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, ”भाजपा जो चाहे कह दे…” पाकिस्‍तान से लौटे नवजोत सिंह सिद्धू से जब मीडियाकर्मियों ने उनके बयान पर उनका पक्ष पूछा तो उन्‍होंने कहा, यार बीजेपी जो मर्जी कहे, जाण दें, मैं कहता कोई आरोप नहीं लगाना है।

बता दें कि जब पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सिद्दू का बयान सामने आया तो बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उनकी आलोचना की और बीजेपी के टि्वटर हैंडल पर अपने ट्वीट में कहा, आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है।
बीजेपी प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा, ”कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।

पंजाब के गुरुदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से यह संभव हुआ है।

Comments are closed.