नवजोत सिंह सिद्धू ने की आप की तारीफ, कांग्रेस का हाथ छोड़ कर झाडू थामने की सियासी अटकलें तेज

समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ़, 13जुलाई। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच राजनीतिक विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस के तमाम आला नेताओं संग तमाम बैठकों के बाद भी सिद्धू कथित तौर पर प्रदेश नेतृत्व से नाराज है। इन सब के उन्होंने प्रदेश में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की तारीफ की है। जिसके बाद से उनका कांग्रेस का हाथ छोड़ कर झाडू थामने की सियासी अटकलें भी तेज हो गई।
उन्होंने आज मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है।
सिद्धू ने कहा- चाहे साल 2017 से पहले की बात हो जब बीड़बी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार या बिजली संकट की समस्या मेरे द्वारा उठाई गईं. सिद्धू ने कहा कि या आज जैसा मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं, लोग जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।

 

सिद्धू के इस ट्वीट के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या सिद्धू कांग्रेस छोड़ आप का दामन थामेंगे?
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिख ही होगा। तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि ऐसा कौन सा नेता है जो आम आदमी पार्टी में जा सकता है। उसके बाद सिद्धू के ट्वीट के बाद से ही अटकलें तेज होती जा रही है।
सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘ हमारी विपक्षी पार्टी आप ने हमेशा मेरे विजन और पंजाब के लिए किए गए मेरे काम को माना है। 2017 से पहले बेअदबी की बात हो या ड्रग्स की, किसानी मुद्दों की बात हो या बिजली संकट की, मेरे काम को माना है। आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश करता हूं तो उस पर आम आदमी पाटी की मेरे साथ सहमति रही है। यह स्पष्ट है कि वह जानते हैं कि असल में कौन पंजाब के हितों के लिए लड़ रहा है।’

Comments are closed.