समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 10नवंबर। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कल किए गए अपने वादें के मुताबिक आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के जवाब में उन पर हाइड्रोजन बम फोड़ा इतना ही नही मलिक ने देवेंद्र फडणवीस ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रहते हुए उन्होंने जाली नोटों का धंधा चलाया। इसके साथ ही नवाब मलिक ने कहा कि मैं एक ऐसे शख्स के खिलाफ लड़ रहा हूं जो बेगुनाह लोगों को फर्जी मामलों में फंसा रहा है। देवेंद्र फडणवीस न केवल मेरे मुद्दे को मोड़ रहे हैं बल्कि एक अधिकारी (समीर वानखेड़े) का बचाव करने की भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि एनसीबी के जरिए करोड़ों रुपयों की उगाही में फडणवीस भी शामिल हैं।
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी रियाज भाटी को मुंबई हवाईअड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2 दिन में ही जमानत मिल गई थी। रियाज भाटी आपके (देवेंद्र फडणवीस) के निकट संपर्क में क्यों थे?. तस्वीरों में भाटी कई बड़े नेताओं के साथ नजर आ चुकी हैं।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि, नागपुर के कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को उनकी सरकार के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था। बांग्लादेशियों के अवैध प्रवास में शामिल एक हैदर आजम को फडणवीस ने मौलाना आजाद फाइनेंस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया।
Comments are closed.