नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर, खुलेंगे राज?

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 24 फरवरी। महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है। उन्हें जमीन की खरीद के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तार जुड़ने के चलते बुधवार सुबह 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।

जेल में घर का खाना खा सकेंगे

ईडी ने उन्हें बुधवार को ही स्पेशल पीएमएलए  कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने करीब 5 घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें 8 दिन की कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट ने उन्हें जेल में अपनी दवाइयां रखने और घर का खाना मंगाकर खाने की इजाजत भी दी है। कोर्ट के फैसले के फौरन बाद मलिक के सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट किया गया- कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!

भारी मात्रा में मलिक के समर्थक पहुंचे कोर्ट

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। कोर्ट से बाहर निकलने पर गाड़ी में रवाना होते समय मलिक ने उन्हें हाथ हिलाकर सबकुछ ठीक होने का इशारा किया और वहां से ईडी अधिकारियों के साथ चले गए। मलिक के समर्थकों के भड़कने की आशंका को देखते हुए ईडी ऑफिस पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

शरद पवार ने की सीएम ठाकरे से मुलाकात

मलिक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। एनसीपी चीफ शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई है। मीटिंग के बाद वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी बंगले ‘वर्षा’ पर पहुंचे हैं। ठाकरे ने भी राज्य के गृह मंत्री के साथ बैठक की है। नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में विधानसभा के बाहर गुरुवार को सुबह 10 बजे महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री प्रदर्शन करने वाले हैं।

फडणवीस बोले- पूरी तरह से टेरर फंडिंग का एंगल

मलिक को ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के फैसले के बाद भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसमें टेरर फंडिंग का एंगल स्पष्ट नजर आ रहा है। हजारों करोड़ की जमीन अंडरवर्ल्ड के माध्यम से नवाब मलिक ने खरीदी है, इसका कच्चा चिट्ठा आज सामने आया है। जिस महिला की जमीन गलत कागज तैयार करके हथिया ली गई, उस महिला ने ईडी को दिए अपने बयान में कहा है कि उसे एक भी पैसे नहीं मिले हैं।

ममता ने भी किया पवार को फोनकहा-नवाब से इस्तीफा नहीं लें  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शरद पवार को फोन किया है। सूत्रों के मुताबिक, ममता ने पवार से कहा है कि मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा न लें। पवार ने इस दौरान नारदा केस में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बारे में पूछा। ममता ने आगे कहा कि मैं और पार्टी इस कार्रवाई के खिलाफ आपके साथ हूं। मलिक की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी चीफ ने विपक्षी एकजुटता की बात कही है। नवाब मलिक के भाई ने भी भी एनसीपी चीफ से मुलाकात की है। पवार ने उनसे कहा कि पूरी पार्टी नवाब मलिक के साथ खड़ी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा,’इस्तीफा न दें नवाब मलिक लड़ते रहे….जरूर जीतेंगे।’

सुबह लाए गए थे ईडी ऑफिस, 8 घंटे पूछताछ के बाद किए गए गिरफ्तार

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची थी। करीब 8 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मलिक को अरेस्ट कर ईडी की टीम अस्पताल ले गई, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने मजबूती से पक्ष रखा।

Comments are closed.