छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मतदान करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 1 जवान शहीद

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 17नवंबर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने वहां मतदान करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया है. हमले में ITBP का एक जवान शहीद हो गया. रायपुर रेंज के IG आरिफ शेख के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया, ‘बड़े गोबरा मतदान केंद्र से जब पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया था. धमाके में ITBP के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए हैं. पोलिंग पार्टी और EVM मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंच गई है.

Comments are closed.