समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। दिल्ली के शाहीन बागNCB’s big action, 50 kg heroin and 30 lakh cash recovered in Shaheen Bagh में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है। NCB ने शाहीन बाग में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। NCB ने दिल्ली के शाहीन बाग से 50 किलो हेरोइन, 30 लाख रुपये कैश और 47 किलो अन्य संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया है। जानकारी के अनुसार हेरोइन की खेप अफगानिस्तान से यहां आई थी और कैश को हवाला के जरिये लाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘NCB की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन बुधवार को किया गया. अधिकारी ने कहा कि ड्रग्स भारत-अफगानिस्तान सिंडिकेट के माध्यम से देश में आई थी, जिसका भंडाफोड़ कर दिया गया है, आगे की जांच जारी है। https://twitter.com/ANI/status/1519654617058975744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1519655058484256768%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Findia-hindi%2Fncb-seized-50-kg-heroin-47-kg-drugs-and-30-lakh-cash-from-delhis-shaheen-bagh-5363966%2F
Comments are closed.