पीएम मोदी आज करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को करेंगे संबोधित
दिल्ली में एनसीसी पीएम रैली, 21 देशों के युवा होंगे शामिल
-
एनसीसी पीएम रैली से गणतंत्र दिवस कैंप 2026 का समापन
-
देशभर से 2,406 कैडेट्स ने लिया हिस्सा
-
21 विदेशी देशों के 207 युवा और अधिकारी कार्यक्रम में शामिल
-
‘राष्ट्र प्रथम–कर्तव्यनिष्ठ युवा’ रखी गई रैली की थीम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 28 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं के बीच राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने और चरित्र निर्माण जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। यह कार्यक्रम एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2026 के समापन के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
देशभर से कैडेट्स की भागीदारी
अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष गणतंत्र दिवस कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से 2,406 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए, जिनमें 898 बालिकाएं भी हैं। इसके अलावा 21 विदेशी देशों के 207 युवा और अधिकारी भी इस रैली में भाग ले रहे हैं, जिससे कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।
युवाओं में कर्तव्य और अनुशासन का संदेश
सरकारी बयान के मुताबिक, इस वर्ष की एनसीसी पीएम रैली की थीम ‘राष्ट्र प्रथम–कर्तव्यनिष्ठ युवा’ निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं में जिम्मेदारी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय रंगशाला और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में युवाओं की भूमिका को दर्शाया जाएगा।
राजनाथ सिंह का बयान
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप का दौरा कर कैडेट्स से संवाद किया था। उन्होंने एनसीसी को देश की दूसरी रक्षा पंक्ति बताते हुए युवाओं से कठिन परिस्थितियों में आगे आने का आह्वान किया।
मानसिक और शारीरिक मजबूती पर ज़ोर
रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए युवाओं का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और देशभक्ति का भाव विकसित करता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सहायक होता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.