समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. पीएमओ ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक हुई. इस मुलाकात में क्या बात हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को शरद पवार और ए के एंटनी से मुलाकात की थी. इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे। यह मुलाकातें इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है. सिंह लोकसभा में सदन के उपनेता भी हैं।
पीएम मोदी-शरद पवार की मुलाकात के मायने
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा था. लेकिन फडणवीस केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बने. इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण कभी बन रहे हैं कभी बिगड़ रहे हैं. शिवसेना ने साफ कहा है कि वह अब भी वहीं पर खड़े होकर इंतजार कर रही है जहां से बीजेपी ने उसका साथ छोड़ा था. मतलब राज्य में जब भी बीजेपी-शिवसेना सरकार बनेगी तो वही 50-50 का फॉर्मूला होगा. मतलब देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
अब बात अगर एनसीपी की करे तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते हैं. शायद इसलिए वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. कल शरद पवार ने दिल्ली में दो बैठकें की. एक पीयूष गोयल और दूसरी राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई. अब आज पीएम मोदी से मुलाकात हुई. मतलब कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है. बीजेपी एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
Comments are closed.