समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 21जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार के अनुमोदन से, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस को छोड़कर, राकांपा के सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किए जा रहे हैं।’ पटेल के पत्र को पवार के साथ-साथ पार्टी के सभी विभागाध्यक्षों और प्रकोष्ठों को भेजा गया है।
With the approval of our National President Hon'ble Shri Sharad Pawar Saheb, all the National level Departments and Cells of @NCPspeaks excluding Nationalist Women's Congress, Nationalist Youth Congress and Nationalist Students Congress stand dissolved with immediate effect.
— Praful Patel (@praful_patel) July 20, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) के सत्ता से हटने के बाद बाद शरद पवार अपनी पार्टी के ढांचे को पुनर्गठित करना चाह रहे हैं। पवार ने एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल थे। कल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया कि राकांपा प्रमुख शिवसेना को तोड़ रहे हैं और उन्होंने इसका सबूत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को दिया था। कदम ने कहा कि पवार द्वारा शिवसेना को “व्यवस्थित रूप से कमजोर” किया गया था। उन्होंने दावा किया कि कुछ विधायकों ने इस पर चिंता व्यक्त की थी लेकिन ठाकरे पवार से अलग होने को तैयार नहीं थे।
आपको बता दें कि एनसीपी शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का एक प्रमुख घटक रही थी। एनसीपी को लेकर उस वक्त कई शिवसेना विधायकों ने नाराजगी जताई थी और आरोप लगाया था कि एनसीपी शिवसेना को कमजोर कर रही है और कई जगहों पर पार्टी में तोड़फोड़ कर रही है। हालांकि तब उद्धव ठाकरे ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था।
Comments are closed.