समाजवादी पार्टी के साथ NCP ने किया गठबंधन, शरद पवार बोले- लोग तेजी से छोड़ रहे बीजेपी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया है। एनसीपी यूपी चुनाव में सपा के साथ मिलकर लड़ेगी। इसकी घोषणा एनसीपी ने कर दी है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना तय किया है। अभी एक सीट के लिए बात हुई है, बाकी सीट पर भी बात चल रही है।

समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद शरद पवार ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है जब लोग बीजेपी न छोड़ रहे हों. अब तक 13 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं और भी कई लोग छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं आज ही चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
बता दें कि दो दिन पहले योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद कई और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। मंत्री दारा सिंह चौहान, मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी छोड़ दी है।

Comments are closed.