जेल में बंद पार्टी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई के छापेमारी पर बोली एनसीपी सांसद, मोदी जी से नाराज़ नहीं बल्कि हैरान हूं.

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 6जून। एनसीपी की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कश्मीर में टारगेट कीलिंग पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान फिल्मों पर है. जेल में बंद पार्टी नवाब मलिक और अनिल देशमुख के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है और मैं मोदी जी से नाराज़ नहीं बल्कि हैरान हूं. सुप्रिया सुले ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है,उसके खिलाफ ही रेड होती है. इनका तो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. लिम्का में डालना चाहिए कि 109 बार देशमुख फैमिली पर रेड हुई है, 108 बार क्या कर रहे थे ? जो 109 बार रेड करनी पड़ी क्योंकि 108 बार कुछ मिला ही नहीं.

सुप्रिया सुले ने नागपुर में कहा कि केंद्र सरकार फिल्मों को लेकर व्यस्त है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो रहा है उस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. कश्मीर के हालात पर मीटिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब घटनाएं होती हैं तो हमें सुनने को मिलता है कि तीन घंटे की मीटिंग हुई, 4 घंटे मीटिंग हुई है , मीटिंग होना अच्छी बात है लेकिन एक्शन क्या होगा यह पता नहीं चलता. पिछले दिनों कई लोगों की हत्या हुई. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

बता दें कि आतंकी कश्मीर में हिंदुओं विशेष रुप से जम्मू-कश्मीर में रहने वाले प्रवासी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की हत्या कर दी. कश्मीर में टारगेट कीलिंग के खिलाफ विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रवासी लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े इंतजाम करे.

Comments are closed.