NCP शरद पवार गुट ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सुप्रिया सुले को मिला टिकट

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 31मार्च। एनसीपी शरद पवार गुट ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को एक बार फिर बारामाती सीट से उम्मीदवार बनाया है।

एनसीपी शरद पवार गुट ने वर्धा से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर राव बगरे को टिकट दिया है, जबकि शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वर्धा से उम्मीदवार अमर काले कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। वे शुक्रवार को ही एनसीपी शरद गुट में शामिल हुए थे। शरद गुट ने वर्धा से टिकट दिया है।

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के तहत महाविकास आघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट, वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में पेंच फंसा है, लेकिन महाविकास आघाड़ी जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान कर देगी। इस बीच शरद पवार ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी।

देखें उम्मीदवारों के नाम
वर्धा : अमर काले
डिंडोरी : भास्कर राव बगरे
बारामती : सुप्रिया सुले
शिरूर : अमोल कोल्हे
अहमदनगर : नीलेश लंके

Comments are closed.