समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 सितम्बर। नई दिल्ली – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मदरसों में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। आयोग का कहना है कि मदरसों में दी जा रही शिक्षा व्यापक नहीं है और यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट), 2009 के प्रावधानों के खिलाफ है। रिपोर्ट के अनुसार, मदरसों में बच्चों को औपचारिक और सही गुणवत्ता की शिक्षा नहीं मिल रही है, जिससे उनके शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है।
Comments are closed.